नयी दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर अन्य सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए. घटना बीती रात की है.
चोरी की घटना अकलनंदा अपार्टमेंट स्थित उनके आवास में हुई. घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों के साथ-साथ अन्य महंगे सामनों पर हाथ साफ किया.
दरअसल, कैलाश किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने लैटिन अमेरिका के बोगोटा गए थे जब उनके दिल्ली स्थित आवास पर यह घटना हुई.
आपको बता दें कि समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी बच्चों की शिक्षा और उनके अधिकारों से जुड़ें मुद्दों पर काम करते रहे हैं. उन्होंने अपनी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के माध्यम से इस दिशा में काफी अहम काम किये हैं.
2014 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.