18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का सबसे ”डायनेमिक शहर” है बेंगलुरू, 30 सर्वाधिक गतिशील शहरों में 6 भारत से

दावोस : आईटी सिटी के नाम से दुनिया भर में विख्यात बेंगलुरू ने फिर कामयाबी की नयी इबारत लिखी है. दुनिया के 30 सर्वाधिक गतिशील स्थानों में बेंगलुरू को पहला स्थान मिला है. ज्ञात हो कि इस सूची में छह भारतीय शहरों को जगह मिली है.इन शहरों में प्रौद्योगिकी बदलाव को आत्मसात करने, आबादी में […]

दावोस : आईटी सिटी के नाम से दुनिया भर में विख्यात बेंगलुरू ने फिर कामयाबी की नयी इबारत लिखी है. दुनिया के 30 सर्वाधिक गतिशील स्थानों में बेंगलुरू को पहला स्थान मिला है. ज्ञात हो कि इस सूची में छह भारतीय शहरों को जगह मिली है.इन शहरों में प्रौद्योगिकी बदलाव को आत्मसात करने, आबादी में तीव्र वृद्धि को संभालने तथा वैश्विक संपर्क को मजबूत करने की क्षमता है. जेएलएल के चौथे सालाना ‘सिटी मोमेन्टम इंडेक्स’ में दुनिया के तेजी से बदलते शहरों की सूची में भारत, चीन और वियतनाम के साथ अमेरिका के कई शहर शामिल हैं.

सूची में शामिल अन्य भारतीय शहर हैदराबाद (पाचवें), पुणे (13वें), चेन्नई (18वें), दिल्ली (23वें) और मुंबई (25वें) हैं. तेजी से बदलते शीर्ष 30 शहरों में एशिया प्रशांत देशों के आधे शहर शामिल हैं. जेएलएल के इंडेक्स में शीर्ष 10 शहरों में बेंगलुरु, हो ची मिन्ह सिटी, सिलिकन वैली, शंघाई, हैदराबाद, लंदन, आस्टिन, हनोई, बोस्टन और नैरोबी हैं. सूची तैयार करते समय 134 शहरों का आकलन किया गया. इसमें शहर के जीडीपी में हाल में तथा अनुमानित बदलाव, आबादी, शिक्षा, नवप्रवर्तन, पर्यावरण कंपनी मुख्यालय की मौजूदगी, वाणिज्यिक रीयल एस्टे निर्माण तथा किराया जैसे 42 संकेतकों का उपयोग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें