नयी दिल्ली:दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से करार के बाद वाट्सऐप ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए दो नये प्राइवेसी फीचर्स शुरू किये हैं. अब आप ‘लास्ट सीन नोटिफिकेशन’ छिपा सकेंगे. इसके अलावा आप अपना प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस भी कुछ दोस्तों से छिपा सकेंगे. इसके लिए वाट्सऐप की साइट से फाइल डाउनलोड करनी होगी.
गौरतलब है कि वाट्सऐप में ‘लास्ट सीन नोटिफिकेशन’ छिपाने की सुविधा आइफोन यूजर्स को पहले से ही मिल रही हैं. अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह सुविधा मुहैया करा दी है. वाट्सऐप के अपडेटेड वर्जन से एंड्रायड यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी. वाट्सऐप का नया वर्जन हालांकि अभी प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, ऐसे में इसे आप वाट्सऐप की वेबसाइट से एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड 2.1 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए डिजाइन किया गया है.