नयी दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बिहार नौका दुर्घटना को लेकर आज दुख व्यक्त किया जिसमें 24 व्यक्तियों की मौत हो गई. अंसारी ने एक संदेश में कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह मृतकों के शोक संतप्त परिवारों को इस भारी क्षति को सहने ताकत एवं हिम्मत प्रदान करे.
Advertisement
अंसारी, महाजन ने बिहार नौका दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया
नयी दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बिहार नौका दुर्घटना को लेकर आज दुख व्यक्त किया जिसमें 24 व्यक्तियों की मौत हो गई. अंसारी ने एक संदेश में कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह मृतकों के शोक संतप्त परिवारों को इस भारी क्षति को […]
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में नौका दुर्घटना में हुई जनहानि के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं. मुझे सूचित किया गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य संचालित कर रही हैं.” महाजन ने भी इस दुर्घटना में कई व्यक्तियों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया.
उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘मुझे यह जानकार बहुत ही दुख हुआ है कि पटना में गंंगा नदी में कई व्यक्तियों को लेकर जा रही नौका पलट गई। यह दुखद समाचार है कि 20 से अधिक व्यक्तियों की जान चली गई. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement