लुधियाना: क्रिकेटर, नेता व भाजपा सासंद नवजोत सिंह सिद्धू आज जिले में हुई पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल न होकर विवादों में घिर गए हैं.
पंजाब की शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव :स्वास्थ्य: नवजोत कौर भी इस रैली में नहीं दिखीं. कौर सिद्धू की पत्नी हैं.अमृतसर से सांसद सिद्धू पवित्र शहर में उनकी परियोजनाओं को दरकिनार करने के आरोप को लेकर अकसर अकाली सरकार से भिड़ते रहते हैं.
रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राज्य भाजपा अध्यख कमल शर्मा शामिल हुए लेकिन सिद्धू और उनकी पत्नी इसमें नहीं दिखे.अतीत में पार्टी के स्टार प्रचारक रहे सिद्धू का कहना है कि उन्हें रैली में आने का न्यौता नहीं मिला था. हालांकि कमल शर्मा ने कल लुधियाना में कहा था कि यह पार्टी का कार्यक्रम है और सभी आमंत्रित हैं.