नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में सर्द हवाएं चल रही हैं. रविवार की रात कई स्थानों पर इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान बीते पांच वर्षों में जनवरी के माह में सबसे कम रहा. पिछले हफ्ते बर्फबारी के कारण कोकेरनाग को छोड़ कर पूरी घाटी और लेह इलाके में रात का तापमान कई डिग्री नीचे चला गया. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार में शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गयी है. कोहरे के कारण रेल यातायात के साथ-साथ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहा, जिससे 41 ट्रेनों के आवागमन में देर हुई. हालांकि, विमान सेवा सामान्य है.
उत्तरी कश्मीर के लोकप्रिय पयर्टक रिसॉर्ट गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार की रात के न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से लगभग पांच डिग्री कम है. मौसम अधिकारी ने बताया कि जनवरी में रिसॉर्ट का यह तापमान वर्ष 2012 के बाद से सबसे कम है. वर्ष 2012 में 13 जनवरी को गुलमर्ग में रात का तापमान सबसे कम शून्य से नीचे 16.5 डिग्री था.
7 ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में कई फ्लाइट और ट्रेन लेट है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अंतरराष्ट्रीय जबकि 4 घरेलु फ्लाइट कोहरे के कारण लेट है. वहीं 21 ट्रेन आज दिल्ली में देर से पहुंची जबकि 9 को रिसेड्यूल किया गया है. कोहरे के कारण 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
सोमवार को भी दिखा कोहरे का असर
सोमवार को भी 41 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई. वहीं, उत्तर-पश्चिम रेलवे की 19 सवारी गाड़ियां 19 घंटे 20 मिनट तक के विलंब से चल रही है. सियालदाह-अजमेर 19 घंटे 20 मिनट, हावड़ा-श्रीगंगानगर 19 घंटे 15 मिनट, हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर 13 घंटें और अन्य सवारी गाड़ियां 8 घंटे 20 मिनट तक के विलंब से चल रही है.