क्योंझर (ओडिशा) : ओडिशा के क्योंझर जिले में आज पुलिस के एक दल पर डकैतों के एक गिरोह ने गोलीबारी की और एक बम फेंका जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी की पहचान घातागांव पुलिस थाने के प्रभारी इन्स्पेक्टर दिलीप सामूह के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि साहू और उनके सहकर्मी क्योंझर मयूरभंज सीमा पर सहारपाड़ा के समीप डकैतों का पीछा कर रहे थे कि डकैतों ने उन पर हमला कर दिया. डकैतों ने पहले गोलीबारी की और फिर उन पर बम फेंके. पुलिस के अनुसार, हमले में गोली लगने के कारण साहू गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें करंजिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए साहू के परिवार को 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने साहू के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके एक संबंधी को राज्य सरकार नौकरी मुहैया कराएगी.