नैनीतालः कभी कांधे से कांधे मिलाकर साथ चलने वाले अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बीच दरार को साफ देखा जा सकता है. अन्ना ने अरविंद केजरीवाल का पार्टी बनाना संविधान विरोधी करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वो आने वाले आम चुनाव में किसी पार्टी के लिये प्रचार नहीं करेंगे.
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा लोकपाल लाना पड़ेगा वरना उसे जाना पड़ेगा. राजनीतिक दलों ने सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता की परंपरा शुरू कर लोकशाही का मजाक उड़ाया है. कई राजनीतिक दल काबिल नेताओं के बजाय अपने परिवार वालो को सांसद- विधायक बना रहे हैं.
आईपीएल फिक्सिंग पर पूछे गये सवाल पर अन्ना ने कहा वो क्रिकेट नहीं देखते पर उन्हें लगता है कि आईपीएल काले धन को सफेद करने का एक तरीका मात्र है.