नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों को सुदृढ़ बनाने तथा इंटरनेट पर होने वाले संवाद की गोपनीयता को संरक्षित रखने के मकसद से सरकार भारतीय आईटी कंपनियों को देश में अपने सर्वर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
संचार एवं आईटी मंत्री मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, सरकार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को भारत में अपने सर्वर को स्थापित करते हुए इंटरनेट सेवाओं को विकसित एवं उसकी पेशकश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है ताकि भारतीय नागरिकों के हितों की और उनके संवाद की गोपनीयता की संरक्षा की जा सके. मंत्री ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय फोरम पर जारी चर्चाओं के माध्यम से बेहतर अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट शासन शर्ते तैयार करने को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य कर रही है.
देवड़ा ने कहा, पहले से ही रेडिफ और इंडिया टाइम्स ने भारतीय नागरिकों को ई.मेल के साथ अन्य सेवाओं को प्रदान करने के लिए देश में अपना सर्वर स्थापित किया हुआ है. साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के बारे में पूछे गये एक अन्य प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि (वर्ष 2012.17) में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के लिए 500 करोड़ रपये का आवंटन किया है.