21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने यूआईडीएआई से त्यागपत्र देंगे निलेकणि

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने आज कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च आखिर तक अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे. निलेकणि कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बेंगलूर (दक्षिण) लोकसभा सीट से उनको टिकट दिए जाने की चर्चा चल […]

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने आज कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च आखिर तक अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे.

निलेकणि कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बेंगलूर (दक्षिण) लोकसभा सीट से उनको टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कांग्रेस पार्टी में कब शामिल होंगे.

साफ्टवेयर सेवा प्रदाता इन्फोसिस के सह संस्थापक निलेकणि ने अपने इस्तीफे के बारे में संवाददाताओं से कहा, अभी कुछ हफ्ते और में वहां रहूंगा। मैं मार्च के आखिर तक इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि यूआईडी अब इस स्थिति में है कि कोई भी उसे आगे ले जा सकता है.

अपनी लोकसभा सीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अगर टिकट मिली तो बेंगलूर दक्षिण से. उन्होंने कहा कि वे बेंगलूर में लोगों से मिल रहे हैं और चुनावों के दौरान उनके लिए सार्वजनिक परिवहन, जलापूर्ति तथा शिक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे. इसके साथ ही उन्हांेने उम्मीद जताई कि 2015 तक 90 करेाड़ आधार कार्ड जारी कर दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें