चेन्नई: कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बार बार बाधित करने को लेकर विपक्षी दलों पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आज कहा कि विभिन्न मुद्दों पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए ताकि लोगों का भरोसा ‘‘लोकतंत्र के मंदिर में कायम रहे.
’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक लोकतंत्र में हैं और मैं समझता हूं कि सभी मुद्दों के लिए, जिस पर विपक्ष को शंका हो, एक मंच है जिसे संसद कहा जाता है. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि संसद चले जहां किसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.’’ एक मेडिकल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राजू ने कहा कि सरकार की अंतरात्मा साफ है और अच्छा प्रशासन एवं शासन देने के लिए वह अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर विपक्ष को लगता है कि विगत में कुछ कमियां रह गयी हैं, मैं समझता हूं कि हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि संसद में कामकाज सुचारु रुप से हो जहां किसी मुद्दे पर चर्चा हो सके..’’ राजू ने कहा कि बार बार संसद की कार्यवाही बाधित होने से लोग ‘‘निराश’’ होने लगे हैं और लोकतंत्र के सिद्धांत में उनका भरोसा कम होने लगा है.