18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम ने कहा,मोदी ‘आई, मी, माइन’ में व्यस्त

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ‘आई, मी, माइन’ :मैं, सिर्फ मैं: चुनावी अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘उनके रुख का अघोषित आधार बहुसंख्यकवाद है और इससे भी ज्यादा कि वह […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ‘आई, मी, माइन’ :मैं, सिर्फ मैं: चुनावी अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘उनके रुख का अघोषित आधार बहुसंख्यकवाद है और इससे भी ज्यादा कि वह ‘मैं, मेरा और सिर्फ मैं’ है.’’

मोदी के भारत की अवधारणा के लिए खतरा होने की दलील के बारे में सवाल पर चिदंबरम ने कहा, ‘‘भारत की अवधारणा को कोई खत्म नहीं कर सकता. आरएसएस भारत की अवधारणा को खत्म नहीं कर सका. भारत की अवधारणा अस्तित्व में रहेगी। यह अवधारणा इतनी मजबूत है कि कोई एक राजनीतिक दल अथवा नेता इसकी हत्या नहीं कर सकता.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मोदी को 2002 के दंगों के सभी आरोपों से अदालत द्वारा बरी कर दिया गया मानते हैं तो वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता. 2002 में जो कुछ हुआ उसके दो पहलू हैं. एक कानूनी अपराध है. दूसरा नैतिक और राजनीतिक जवाबदेही है. पहले पहलू की बाते करें तो मामला अदालत में अब भी विचाराधीन है. अदालत ने एसआईटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली, लेकिन इसे उपरी अदालत में चुनौती दी गई है. परंतु मैं इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.’’

मोदी के साथ स्कूली बच्चों जैसी बहस में नहीं पड़ना चाहता
संप्रग सरकार के अंतरिम बजट पर नरेंद्र मोदी की आलोचना को खारिज करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि ‘इस बहस को कक्षा आठ के स्कूली छात्रों के स्तर की बहस नहीं बनाना चाहते.’’ चिदंबरम ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘पतन का एक दशक से उनका क्या मतलब है? तथ्य यह है कि हमने जो वृद्धि दर दी है वह दीर्घकालिक औसत वृद्धि दर से बहेतर है. मैंने यह बताया है कि 1999-2004 के बीच वृद्धि दर दीर्घकालिक औसत से नीचे थी.’’

पिछले 33 साल में पिछला दशक :संप्रग के कार्यकाल की अवधि: वृद्धि की दृष्टि से सबसे अच्छा दशक रहा. यह तथ्य है और अब वह :मोदी: तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़ करना पसंद करते हैं. मुझे नहीं लगता कि मीडिया को इसमें शामिल होना चाहिए और उनके ट्वीटर संदेशों को दोहराना चाहिए.’’ चिदंबरम से उनसे अंतरिम बजट पर मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के लिए कहा गया था.भाजपा नेता मोदी ने कल ट्वीट किया था कि चिदंबरम द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट ‘ पतन के एक दशक के बाद बाद संप्रग का निराशा भरा अंतिम कार्य है.’’

प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार ने कहा था, ‘‘लेखानुदान से लोगों को केवल एक ही राहत मिली है, वह यह कि एक दशक के पतन और नीतिगत जड़ता के बाद संप्रग का यह निराशा भरा आखिरी कार्य है.’’जब उनसे मोदी के इस कथन के बारे में पूछा गया कि अब यह तय करना लोगों का काम है कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री सचमुच ‘काम कर रहे थे’ या केवल ‘ नाम का काम ’ कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस चर्चा को कक्षा आठ के स्कूली बच्चों की बसह के स्तर पर नहीं ले जाना चाहता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें