नयी दिल्ली:अरविन्द केजरीवाल और नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी राष्ट्रीय आकांक्षाएं पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, मोदी अब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके हुए हैं. कांग्रेस महासचिव एवं दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने ट्वीटर पर अपने संदेश में कहा कि केजरीवाल ने अपनी राष्ट्रीय आकांक्षाए पूरी करने के लिए इस्तीफा दे कर खुद को ज्यादा नैतिकवादी साबित कर दिया. उसके बरखिलाफ मोदी अब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके हैं. अहमद का यह बयान केजरीवाल के इस्तीफ के दो दिन बाद आया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा ने यह सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन कर लिया कि जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो.
कांग्रेस नेता निजी बातचीत में कहते रहे थे कि केजरीवाल का ध्यान लोकसभा चुनाव पर केन्द्रित है और वह ज्यादा दिन तक दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे पूरा करना कठिन है. केजरीवाल के इस्तीफे से कुछ दिन पहले, अहमद ने ट्वीट किया था कि लोगों का कहना है कि कांग्रेस की हिमायत के बावजूद कुछ आप विधायकों के विद्रोह के कारण आप सरकार जल्द अल्पमत में आजाएगी और इसके छिपाने के लिए केजरीवाल जल्द इस्तीफा दे देंगे.