17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” की पहली लिस्ट के बाद अंजलि के विरोध में सामने आयी रुपा

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की घोषणा से पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने शुरु हो गये हैं. अंजलि दमानिया और एचएस फुल्का के नाम को लेकर पार्टी के कुछ लोग नाराज दिख रहे हैं. नागपुर सीट पर निगाहें लगा रहीं […]

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की घोषणा से पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने शुरु हो गये हैं. अंजलि दमानिया और एचएस फुल्का के नाम को लेकर पार्टी के कुछ लोग नाराज दिख रहे हैं. नागपुर सीट पर निगाहें लगा रहीं रूपा कुलकर्णी खुलकर अंजलि के विरोध में सामने आ गई हैं.

वहीं दूसरी ओर एडवोकेट फुल्का के विरोध में आवाजें उठने लगी हैं. रूपा ने आरोप लगाया है कि आप अपने ही बनाए कानूनों और मर्यादाओं से अलग हटकर अपने चहेतों को टिकट की बंदरबाट में जुटी है. रूपा के इस आरोप के बाद पार्टी में खलबली मची है. वहीं, नागपुर में आम आदमी पार्टी में फूट के आसार भी बढ़ते नजर आ रहे हैं.

‘आप’ की पहली लिस्ट जारी,कपिल सिब्बल और आशुतोष होंगे आमने-सामने

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसारदिल्ली के चांदनी चौक से आप आशुतोष को उतारेगी. यह सीट कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की है. अमेठी से कुमार विश्‍वास लड़ेंगे. बीजेपी नेता नितिन गडकरी को अंजलि दमानिया चुनौती देंगी.नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

इसके अलावायोगेंद्र यादव,मयंक गांधी को पश्चिमी मुंबई, लुधियाना से एचएस फुल्का, फर्रूखाबाद से मुकुल, फरीदाबाद से संदीप चौधरी, रायबरेली से अर्चना श्रीवास्तव के चुनाव लड़ेंगे.अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आप ने स्पष्ट किया कि वह लोकसभा का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी. आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘..यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में आम चुनाव केजरीवाल के नेतृत्व में लड़ेगी.’’ केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा के विरोध के चलते दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश करने में असफल रहने के कुछ ही देर बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

आप के चेहरे जो देंगे लोकसभा चुनाव में दिग्गजों को टक्कर

1- महाबल मिश्रा के खिलाफ वेस्‍ट दिल्‍ली से जनरैल सिंह (पत्रकार)
2- मैनपुरी से मुलायम सिंह के खिलाफ बाबा हरदेव
3-अजहरुद्दीन के खिलाफ मुरादाबाद खालिद परवेज
4-अजि‍त सिंह के खिलाफ सोमेंद्र ढाका
5-राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से कुमार विश्‍वास
6-कपिल सिब्‍बल के खिलाफ आशुतोष चांदनी चौक
7- नीतिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से अंजलि दमानिया
8-सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से पत्रकार मुकुल त्रिपाठी
9-सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ पुणे से सुभाष वारे
10- मनीष तिवारी के खिलाफ लुधियाना से एच एस फुल्‍का
11- सहारनपुर से योगेश दहिया
12- खंडवा से आलोक अग्रवाल
11- दक्षिण मुंबई से मीरा सान्‍याल
12- उत्‍तर-पूर्वी मुंबई से मेधा पाठकर
13- लाल गंज से जिया लाल
14-नासिक से विजय पंधारे
15- पश्चिम मुंबई से मयंक गांधी
16- गुड़गांव से योगेंद्र यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें