अब इशारों पर काम करेगा आपका डिवाइस
नयी दिल्ली : टच स्क्रीन मोबाइल और गैजेट्स के बाद नया जमाना टच फ्री टेक्नोलॉजी का होगा. गोवा की रहने वाली एंड्रिया कोलको ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें फोन, टैबलेट या फिर अन्य कोई डिवाइस टच फ्री होगी यानी यह आपके इशारों पर काम करेगी.
नयी तकनीक के बाजार में आने के बाद टचस्क्रीन टेक्नोलॉजी बीते दिनों की बात हो जायेगी. इस तकनीक में आप अपनी डिवाइस से हवा की पतली परत के जरिये संपर्क में रहेंगे. थ्रीडी सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली नयी तकनीक मजेदार होगी.
थ्रीडी सेंसिंग टेक्नोलॉजी
कोलको ने मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट पूरी की है. उन्हें मई के शुरु आत में अपनी नयी खोज थ्रीडी सेंसिंग टेक्नोलॉजी के लिए एक लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार भी मिला है.
टेक्नोलॉजी में बदलाव जरूरी
कोलको के मुताबिक, टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और आने वाला समय ऐसी तकनीकी उपलब्ध होगी, जिससे महज इशारों से आप मोबाइल और दूसरे गैजेट्स चला सकेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मोबाइल निर्माता धीरे-धीरे नयी सेंसिंग टेक्नोलॉजी को अपना लेंगे. कोलको ने बताया कि पुरस्कार मिलने के बाद वह खोज में और तेजी लायेंगी.