नयी दिल्ली: संसद में आज के दृश्य के लिए पूरी तरह कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा नेता अरण जेटली ने कहा कि इस घटना से भारतीय लोकतंत्र की छवि खराब हुई है और कांग्रेस नेतृत्व का अपने सदस्यों पर से नियंत्रण खो गया है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस नेतृत्व ने सही से तैयारी की होती और अपने सदस्यों को नियंत्रण में कर पाते तो इस स्थिति से बचा जा सकता था.उन्होंने कहा, ‘‘संसद में जो कुछ हुआ, उससे भारतीय लोकतंत्र की छवि खराब हुई है. इसके लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है.’’ कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि पार्टी अपने सदस्यों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही और उन्होंने सदन में अप्रिय दृश्य पैदा किये.जेटली ने कहा कि मौजूदा संकट सीधे तौर पर तेलंगाना के निर्माण के मुद्दे पर संप्रग की नाकामी से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि राजग की सरकार में झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्यों का निर्माण सुगम तरीके से किया गया और सभी क्षेत्रों की चिंताओं को ध्यान में रखा गया था. तब कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुए थे.