नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कृत्रिम पांव के सहारे माउन्ट एवरेस्ट को फतह करने वाली प्रथम भारतीय महिला होने का गौरव हासिल कर चुकी अरुणिमा सिन्हा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अरुणिमा का यह प्रयास लाखों अन्य लोगों को प्रेरित करेगा.
सिंह ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘मैं अरुणिमा के कारनामे को जानकर खुश और आह्लादित हूं. वह एक कृत्रिम पैर के सहारे माउन्ट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.’’ माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ना किसी के लिए भी विलक्षण उपलब्धि होने पर गौर करते हुए सिंह ने कहा कि ‘‘ट्रेन में हमले के आघात और उसके बाद उससे बाहर फेंक दिए जाने के बाद घुटने के नीचे एक पांव के कटने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करना निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है.’’ उन्होंने कहा कि इस तरह के मिशन के लिए न सिर्फ शारीरिक परिश्रम की जरुरत होती है बल्कि दिल से जीवट दिखलाने की जरुरत होती है.
सिंह ने कहा, ‘‘अरुणिमा की उपलब्धि कुल मिलाकर न सिर्फ समाज के लिए बल्कि यह हर जगह की महिलाओं के लिए मिसाल है. इस युवा महिला ने तब भी हिम्मत नहीं हारी जब लगा कि उसका सबकुछ लुट चुका है. ऐसे समय में भी उसने अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहा जो विरले करते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी सफलता को सलाम करता हूं और भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामना देता हूं और उम्मीद जताता हूं कि उनका यह कारनामा लाखों अन्य लोगों को प्रेरित करेगा.’’