मैसूर:कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मंत्री एसए रामदास ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना मंगलवार के शाम की है. रामदास ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की. उन्हें फंदे से लटकता देख जल्दबाजी में अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया.
सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने यह दावा किया था कि रामदास ने हाल ही में उनसे शादी की थी और साथ ही उनके रिश्ते का खुलासा ऑडियो और वीडियो के जरिए करने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद से 54 वर्षीय अविवाहित रामदास तनाव में थे. एक सूत्र ने बताया, हमें गेस्टहाउस के कर्मचारियों से पता चला कि रामदास को कमरे में फंदे से लटकते पाया गया, जहां वह सुबह ही आए थे, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया.