नयी दिल्ली : सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर प्रहार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सरकार का यह फैसला गरीबों को परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा कि बैंकों में लंबी कतारे लगी है. आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि इस देश का दिहाड़ी मजदूर क्या कोई अपराध का पैसा रखता है. क्या सारे लोग कालाधन रखते हैं. आम इनसान, कर्मचारी लोग, गृहणियां जो बचत का पैसा रखते हैं उसी से हमारीअर्थव्यवस्था चलती है. भारत में गृहणियों को पैसे की बचत की आदत है. सरकार के इस फैसले सेउन्हें नुकसान होगा.
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि पैसा आपका, खाता आपका अगर लोग अपने पैसे की मांग करते हैं तो क्या गलत है ? उन्होंने कहा कि हजारों शादियां रूक गयी. किसान रबी फसल के उपज का पैसा लेना चाहती है.
गौरतलब है कि कुछ देर पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर खड़े थे. उन्होंने मीडिया को दिये बयान में कहा कि मै अपना 4,000 का नोट एक्सचेंज करवाने आया हूं.