25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नक्सली गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सभी नक्सली शहरी नेटवर्क का हिस्सा हैं और इनमें से एक मई 2013 में झीरम घाटी हमले में शामिल रहा है. राज्य के खुफिया विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस ने संतु […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सभी नक्सली शहरी नेटवर्क का हिस्सा हैं और इनमें से एक मई 2013 में झीरम घाटी हमले में शामिल रहा है. राज्य के खुफिया विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस ने संतु कुंजाम, जलन्धर उर्फ जलन, बुट्टूराम वट्टी, गोपी मरकाम और मलय कुमार कांजीलाल को गिरफ्तार किया है.

गुप्ता के अनुसार कि पुलिस पिछले लगभग एक वर्ष से संतु और उनके साथियों की तलाश में थी तथा इन्हें दंतेवाड़ा जिले के भांसी और बचेली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि संतु मई 2013 में बस्तर क्षेत्र के झीरम घाटी नक्सली हमले में शामिल रहा है. इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व विपक्ष के नेता महेंद्र कर्मा और विद्याचरण शुक्ल समेत 29 लोग मारे गए थे.

अधिकारी के अनुसार कि नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं पर हमले किया तब तीन जगहों पर घात लगाकर बैठे थे इस दौरान संतु सातधार गांव के करीब नक्सलियों के साथ था.

गुप्ता के अनुसार संतु नक्सली नेता गणोश उइके का करीबी रहा है तथा क्षेत्र में होने वाले नक्सली हमले में शामिल रहा है. संतु पर आरोप है कि वह पुलिस कर्मियों पर हमले, एस्सार और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की खदानों में नक्सली हमले में भी शामिल रहा है. वहीं रेल पटरियों उखाड़कर रेल हादसे करवाने में भी शामिल रहा है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली नेता गणोश उइके के तीन करीबी संजय, हुंगा और संतु हैं लेकिन संजय और हुंगा के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक झोलाछाप डाक्टर कुंजीलाल को भी गिरफ्तार किया है जो नक्सलियों का इलाज करता था. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा किया है पिछले दो महीने में पुलिस ने इस मामले में अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें