18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर : मोदी की रैली से पहले उग्रवादी हमला, एक जवान शहीद

इंफाल : मणिपुर में उखरुल जिले के लांबिसा में आज उग्रवादियों द्वारा असम राइफल्स के एक दल पर घात लगाकर हमला किए जाने से एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट किया और 44वीं असम राइफल्स बटालियन के एक दल पर गोलीबारी […]

इंफाल : मणिपुर में उखरुल जिले के लांबिसा में आज उग्रवादियों द्वारा असम राइफल्स के एक दल पर घात लगाकर हमला किए जाने से एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट किया और 44वीं असम राइफल्स बटालियन के एक दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया. इंफाल में रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पहुंचने से कुछ समय पहले उग्रवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया.

उग्रवादी संगठन युनाइटिड रेवोल्यूशनरी फ्रंट ने यह कहकर मोदी के दौरे के बहिष्कार का आह्वान किया था कि उग्रवाद से निपटने के नाम पर केंद्रीय बल राज्य के लोगों का दमन कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल ले जाया गया. इंफाल में एक रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पहुंचने से कुछ मिनट पहले उग्रवादियों ने यह हमला किया. उग्रवादी संगठन युनाइटिड रेवोल्यूशनरी फ्रंट ने यह कहकर मोदी के दौरे के बहिष्कार का आह्वान किया था कि उग्रवाद से निपटने के नाम पर केंद्रीय बल राज्य के लोगों का दमन कर रहे हैं.

मोदी के दौरे के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.गुजरात के पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एनएसजी और गुजरात पुलिस के 30 कर्मी यहां सुरक्षाबलों की मदद करने पहुंचे हैं. युनाइटेड रेवोल्यूशनरी फ्रंट द्वारा आम हड़ताल का आह्वान किए जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें