18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमा का दावा, तीसरा मोरचा कांग्रेस की योजना

इंदौर: भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने देश की राजनीति में तीसरे मोरचा के गठन के पीछे कांग्रेस की योजना होने का दावा करते हुये कहा कि कांग्रेस देश में अस्थिरता और अराजकता फैलाने के लिये इस मोर्चे को पीछे से सहयोग कर रही है. अपनी निजी यात्र पर यहां आयी उमा भारती ने […]

इंदौर: भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने देश की राजनीति में तीसरे मोरचा के गठन के पीछे कांग्रेस की योजना होने का दावा करते हुये कहा कि कांग्रेस देश में अस्थिरता और अराजकता फैलाने के लिये इस मोर्चे को पीछे से सहयोग कर रही है.

अपनी निजी यात्र पर यहां आयी उमा भारती ने आज संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में खुद को मैदान से बाहर पाकर देश में अस्थिरता और अराजकता फैलाने के लिये तीसरे मोर्चे को पीछे से सहयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के लिये बाधा उत्पन्न करना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता 89 के बाद से चली आ रही गठबंधन सरकारों से उकता गयी है और देश नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, सीमाओं की असुरक्षा, विदेशों से बिगड़ते संबंध सहित बहुत से समस्याओं का सामना कर रहा है.

उन्होंने दावा किया कि ऐसे माहौल में एक मजबूत नेता वाली एक पार्टी की सरकार की आवश्यकता देश को है. इसलिये भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को देश की जनता पूरा समर्थन देकर स्वेच्छा से पूर्ण बहुमत देना चाहती है.भाजपा नेता ने कहा कि मोदी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर ही तीसरा मोर्चा ऐन चुनाव से पहले बनाया गया है. ऐसा नहीं है तो यह दो साल पहले बनना चाहिये था. उमा ने कहा कि लेकिन जनता सब समझती है और कांग्रेस की मंशा के विपरीत ‘आप’ और तीसरे मोर्चे से उल्टा कांग्रेस को नुकसान और भाजपा को फायदा होगा क्योंकि इससे वोटों का धुर्वीकरण तेज होगा.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पूछे गये प्रश्न पर भाजपा नेता ने कहा कि वह अपनी पार्टी के नेता है, बड़े पद पर है. लेकिन अभी राहुल का नरेन्द्र मोदी के मुकाबले में खड़ा हो पाना मुश्किल है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 272 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी. स्वयं के लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह जहां से कहेंगे वहां से वह चुनाव जरर लड़ेगीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें