25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने भारत में जन्मे नडेला

न्यूयार्क : दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्य नाडेला को नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की. हैदराबाद में जन्मे नाडेला इस पद पर स्टीव बामर की जगह लेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि सत्य नाडेला माइक्रोसाफ्ट के तीसरे सीईओ होंगे. नाडेला (46) ऐसे समय […]

न्यूयार्क : दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्य नाडेला को नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की. हैदराबाद में जन्मे नाडेला इस पद पर स्टीव बामर की जगह लेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि सत्य नाडेला माइक्रोसाफ्ट के तीसरे सीईओ होंगे. नाडेला (46) ऐसे समय में माइक्रोसाफ्ट की बागडोर संभालने जा रहे हैं जबकि यह कंपनी उपकरणों तथा क्लाउड बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

नाडेला ने बयान में कहा है कि माइक्रोसाफ्ट के समक्ष बड़े अवसर हैं लेकिन उनका दोहन करने के लिए हमें तेजी से, मेहनत से काम करना होगा और रुपांतरण जारी रखना होगा. माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक व पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स ने कहा है, परिवर्तन के इस दौर में माइक्रोसाफ्ट का नेतृत्व करने के लिए सत्य नाडेला से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं होगा. उन्होंने नाडेला को अभियांत्रिकी कौशल, व्यावसायिक दृष्टिकोण वाला अधिकारी बताया है जिनमें लोगों को साथ लाने की क्षमता है.क्लाउड एंड इंटरप्राइज ग्रुप के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष नाडेला दुनिया के सबसे बड़ी क्लाउड बुनियादी ढांचे में से एक के विकास की अगुवाई कर रहे हैं. गेट्स प्रौद्योगिकी परामर्शक की नई भूमिका धारण करेंगे तथा कंपनी के उत्पादों व प्रौद्योगिकी के निर्देशन में अधिक समय देंगे.

सत्य नाडेला अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं : बामर

न्यूयार्क: माइक्रोसाफ्ट के निवर्तमान सीईओ स्टीव बामर ने अपने उत्तराधिकारी सत्य नाडेला के बारे में कहा कि नाडेला अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं और उनके जबर्दस्त तकनीकी कौशल व कारोबारी समझ से माइक्रोसाफ्ट को नई उंचाइयां छूने में मदद मिलेगी.

बामर ने कर्मचारियों को भेजे ई.मेल में कहा, ‘‘ आज का दिन उत्साह का दिन है क्योंकि मंगलवार को सत्य नाडेला को माइक्रोसाफ्ट का नया सीईओ घोषित किया गया है. सत्य एक महान सीईओ साबित होंगे.’’ माइक्रोसाफ्ट के सह.संस्थापक बिल गेट्स के बाद एकमात्र सीईओ रहे बामर ने कहा कि नाडेला ने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है.

नाडेला ने माइक्रोसाफ्ट के कर्मचारियों से कहा, हम और सफलता के भूखे हैं

न्यूयार्क: माइक्रोसाफ्ट के नए सीईओ भारत के हैदराबाद में जन्मे सत्य नाडेलाने कहा कि प्रौद्योगिकी उद्योग सिर्फ नवोन्मेषण का सम्मान करता है, परंपरा का नहीं.

करीब 78 अरब डालर की दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी का सीईओ नियुक्त किए जाने के बाद नाडेला ने कर्मचारियों को भेजे पहले ईमेल में कहा, ‘‘कंपनी ने महान सफलता हासिल की, लेकिन हमें और सफलता की भूख है.’’ नाडेला ने कहा कि उनका पहला काम यह सुनिश्चित करना होगा कि माइक्रोसाफ्ट ‘मोबाइल और क्लाउड फस्र्ट वल्र्ड’ में और आगे बढ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें