15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार

नयी दिल्ली : प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केशवन नाम्बूदिरी को यहां एक होटल में एक महिला से कथित रुप छेड़छाड़ करने और उसे कैद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली की एक अदालत ने आज उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.पुलिस के अनुसार, यह घटना कल की है जब […]

नयी दिल्ली : प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केशवन नाम्बूदिरी को यहां एक होटल में एक महिला से कथित रुप छेड़छाड़ करने और उसे कैद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली की एक अदालत ने आज उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.पुलिस के अनुसार, यह घटना कल की है जब शाम करीब साढे चार बजे 28 वर्षीय महिला एक होटल में उससे मिलने गई। होटल में पुजारी ने कथित रुप से महिला का शील भंग करने का प्रयास किया.

नाम्बूदिरी के अलावा उसके एक सहयोगी विष्णु प्रसाद को कल घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया और उन्हें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट श्रेया अरोड़ा मेहता के सामने पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि पुलिस ने उनसे हिरासत में पूछताछ करने की मांग नहीं की.

पुलिस ने अदालत को बताया कि दोनों व्यक्ति गिरफ्तारी के समय नशे में थे. पुलिस ने कहा, ‘‘उनकी पहचान को लेकर कोई विवाद नहीं है.’’ दिल्ली पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि आरोपियों को दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. अरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर, बद्री केदार मंदिर समिति के प्रमुख गणोश गोडियाल ने कहा कि नाम्बूदिरी की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि के तुरंत बाद उन्हें प्रसिद्ध मंदिर के मुख्य पुजारी पद से निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें