नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई है जहां एक युवक ने सरेआम सड़क पर एक लड़की को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि यह एक क्रूर घटना है , पुलिस कमिश्नर से मामले में रिपोर्ट मांगी जाएगी.
21-year-old woman succumbs to stab wounds, was allegedly stabbed 27-28 times by a stalker in Burari, Delhi this morning.
— ANI (@ANI) September 20, 2016
आज सुबह हुई इस घटना को देखकर आस-पास के लोग भी सहम गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लेबर चौक के पास अचानक एक युवक ने एक लड़की पर हमला कर दिया. इससे पहले कि लोगों की समझ में कुछ आता युवक चाकू से युवती पर एक के बाद एक कई वार कर चुका था. चाकू लगने के बाद लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी.
Aditya Malik is his name, 6 months back we had registered teh compalin & matter was settled, until now: Brother of the stabbed girl pic.twitter.com/brwEVJyJYm
— ANI (@ANI) September 20, 2016
लड़की के जमीन पर गिरने के बाद भी युवक का मन नहीं भरा तो उसने नीचे बैठकर युवती पर फिर चाकू से कई वार कर डाले. घटना को देखकर लोग फौरन वहां एकत्रित हुए और युवक को पकड़ लिया. लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. घायल युवती को आनन-फानन में आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. युवक को पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
This is a brutal case, will ask the Police commissioner for factual report in the case: Kiren Rijiju, MoS Home on #BurariIncident pic.twitter.com/uLL13ZNukx
— ANI (@ANI) September 20, 2016
इस संबंध में युवती के भाई ने बताया कि युवक मेरी बहन को काफी समय से परेशान करता आ रहा था. वह रोहिणी में रहता है और उसका नाम आदित्य मलिक है. इस संबंध में हमने शिकायत भी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि युवती की उम्र 21 साल की है और युवक ने उसपर 27-28 बार चाकू से वार किया.
He thought that girl was in love with someone & to revenge, he stabbed her multiple times: Madhur Verma(DCP, North Delhi) on #BurariIncident pic.twitter.com/ILRV4m8vFQ
— ANI (@ANI) September 20, 2016