बेंगलुरु/चेन्नई : कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच तनातनी ने सोमवार को हिंसा का रूप ले लिया. गुस्साये लोगों ने बेंगलुरु के पास करीब 56 बसों को आग के हवाले कर दिया. मंगलवार कोहैदराबाद पुलिस ने सभी केबल टीवी नेटवर्क ऑपरेटर्स को अडवायजरी जारी करके कहा है कि वे बेंगलुरु प्रदर्शन को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम न दिखाएं जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो. वहीं दूसरी ओर आज कोलार, बेंगलुरु सेंट्रल डिविजन, चामराजनगर और मैसूर से तमिलनाडु की तरफ केएसआरटीसी की बसें नहीं चल रही हैं.
बयातरायणपुरा में कर्फ्यू के कारण बेंगलुरु सेंट्रल डिविजन की 5 और 6 डिपो की बसें मैसूर रोड सैटलाइट बस स्टेशन से नहीं चल रही हैं. कर्नाटक में अन्य डिविजन की बसें सामान्य तरीके से चल रही हैं.
सोमवार कोमैसूर और बेंगलुरु में तमिलनाडु की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शहर में बड़े समूहों के जमावड़े पर रोक लगा दी गयी. बेंगलुरु में पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और एक की हालत नाजुक है. हिंसक घटनाओं के कारण बेंगलुरु शहर के 16 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.तमिलनाडु तक जाने वाली बस सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गयी हैं. सीमा पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है ताकि राज्य में कोई वाहन प्रवेश न कर सके. शहर में स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं. कर्नाटक में जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. सड़कों पर आरएएफ और सीआरपीएफ की कई कंपनियां तैनात की गयी हैं. हिंसा फैलाने के आरोप में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
उधर, चेन्नई के कन्नड भाषी व्यक्ति के लोकप्रिय न्यू वुडलैंड्स होटल पर कथित तौर पर एक तमिल संगठन द्वारा हमला किया गया. हमलावरों ने होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़े और कुछ पर्चे भी छोड़े जिसमें लिखा गया था कि अगर कर्नाटक में तमिल लोगों पर हमला किया गया तो इसका बदला लिया जायेगा. कर्नाटक से आने वाले पर्यटकों के पांच वाहनों पर तमिलनाडु में हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने इरोड और केंद्र शासित पुदुचेरी में कर्नाटक बैंक की शाखाओं में हंगामा किया. कर्नाटक और तमिलनाडु में हिंसा को देखते हुए केरल ने बेंगलुरु से आने-जाने वाली अपनी बस सेवाओं को अस्थायी तौर पर रोक दिया है. इससे अपने घर ओणम त्योहार मनाने के लिए जाने वाले मलयाली चिंतित हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: रोज 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ेगा कर्नाटक