श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रविवार को चार अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सात आतंकी मारे गये, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.
सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुंछ सेक्टर मेंसुरक्षाबलों पर आतंकियों फायरिंग की, जिसका जवाब सेना के जवान दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.रक्षा प्रवक्ता ने इस संबंध में बताया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में जारी अभियान में एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है.
FLASH: One terrorist has been killed in Poonch district of Jammu and Kashmir. Operation underway.
— ANI (@ANI) September 12, 2016
इससे पहले रविवार को पहली मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक यहां सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को मार गिराया. मारे गये आतंकियों के पास से से चार एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं. सेना के मुताबिक आतंकी जिस तरह से हथियार और गोला-बारूद लेकर आये थे, उससे लगता है कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.
J&K: Exchange of fire between terrorists & security forces underway in Poonch (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/wFNWlrDa3B
— ANI (@ANI) September 12, 2016
दूसरी मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास पुंछ शहर में हुई. यहां निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में कुछ आतंकी घुस गये. पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद ये आतंकी दो गुटों में बंट गये. एक आतंकी बगल के घर में घुस कर बीमार बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया था. दंपती को सुरक्षित निकालने की कोशिश में यह मुठभेड़ लंबी चली. इस मुठभेड़ में दो अलग-अलग मकानों में छिपे कुल तीन आतंकी मार गिराये गये. ये मुठभेड़ पहले पुलिस और आतंकियों के बीच शुरू हुई, बाद में सेना की टीम मौके पर पहुंची और उसने इलाके को घेर लिया.
आतंकियों का पता लगाने के लिए सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल किया. उधर, गुरेज और तंगधार में भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गयी.