नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को संभवत: दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) कार्यालय का दौरा करेंगे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे.
डीपीसीसी अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यालय के उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा क्योंकि वे नवम्बर में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की पहले ही तैयारी शुरु कर चुके हैं.
बैठक में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों और दिल्ली से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है.