21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली स्मारक ध्वस्त, नक्सली गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक स्कूल की इमारत को तोड़कर बनाए गए उनके स्मारक को ध्वस्त कर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक स्कूल की इमारत को तोड़कर बनाए गए उनके स्मारक को ध्वस्त कर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल ने पिछले तीन दिनों में गश्त के दौरान तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त किया तथा एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया. पुलिस दल ने विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया है.

अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में इन्द्रावती नदी के किनारे अबुझमाड़ क्षेत्र के ताकीलोड, डुंगा, पल्लेवाया, बोड़गा गांव में नक्सलियों की उपस्थिति होने की सूचना मिलने पर 29 जनवरी की रात भैरमगढ़ थाना से संयुक्त दल रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने गश्त के दौरान 30 जनवरी को डुंगा-रेकावाया गांव के जंगलों के मध्य दो नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया. बाद में पुलिस दल ने ताकीलोड़ में भी नक्सली स्मारकों को ध्वस्त किया. नक्सलियों ने ताकीलोड़ गांव में शासकीय स्कूल भवन को तोड़ कर, स्कूल से चेनल गेट, ईट, छड़ आदि सामग्री निकाल कर गांव के करीब जंगल में तीन नक्सली स्मारक बनाये थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान घात लगाए हुए सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने पुलिस दल पर अंधाधुध गोलीबारी शुरु कर दी. बाद में जब पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से 303 रायफल के 10 जिंदा कारतूस, कुछ नक्सली साहित्य, नक्सली पत्र, प्रेशर बम आदि मिले. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक नक्सली मड़काम बोमड़ा को गिरफ्तार कर लिया. नक्सली से एक बंदूक, नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें