श्रीनगर : हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए कमांडर बुरहान वानी के पिता ने कश्मीर संकट पर ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के प्रमुख श्री श्री रविशंकर से मदद मांगी है. सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर बुरहान वानी के पिता ने कहा है कि उन्हाेंने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर से उनके बेंगलुरु स्थित आश्रम में मुलाकात कर घाटी के हालात के बारे में चर्चा की. मुजफ्फर वानी ने दक्षिण कश्मीर के तराल कस्बे स्थित अपने आवास से पीटीआइ को फोन पर बताया, ‘‘मैंने पिछले हफ्ते बेंगलुरु की एक निजी यात्रा के दौरान श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की. चूंकि श्री श्री शांति पुरुष हैं, इसलिए मैंने उन्हें हालात से अवगत कराया.’ वानी के बेटे बुरहान के मारे जाने से घाटी में हिंसा भड़की थी जिसमें 68 लोगाें की जान गयी है और हजारों अन्य घायल हुए हैं.
घाटी में पिछले 51 दिन अशांति रही.हालांकिरविवारदेर शाहज्यादातर इलाकों सेकफ्र्यू हअजटाने का एलान किया गया. वानी ने बताया कि उन्होंने श्री श्री यह भी कहा कि वह कश्मीर समस्या के हल के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया, ‘‘श्री श्री ने मुझसे पूछा कि कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं. मैंने उनसे घाटी की यात्रा करने को कहा.’ पेशे से शिक्षक वानी ने कहा कि कश्मीर समस्या का टिकाउ हल निकालने के लिए अलगाववादियों के साथ बेशर्त वार्ता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर का नेतृत्व हुर्रियत है और एक बेशर्त वार्ता होनी चाहिए…‘संविधान के दायरे में होने की पूर्व शर्त ‘ से कोई समाधान नहीं निकलेगा.’ बुरहान के पिता इलाज के लिए बृहस्पतिवार को बेंगलुरु गए थे और कल घर लौटे. वानी के साथ श्री श्री एक तस्वीर ट्विटर पर डाली गयी जो सोशल नेटवर्किंग साइटाें पर फैल गयी. वानी ने बताया कि वह अपनी मधुमेह की समस्या के इलाज के लिए श्री श्री के आयुर्वेदिक अस्पताल में गए थे. ‘‘मैं होटलमें नहीं ठहरा क्योंकि मैंने इसे सुरक्षित नहीं पाया. मैं श्री श्री के आश्रम में ठहरा.’ रवि शंकर ने ट्वीट किया, ‘‘बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी पिछले दो दिनों से आश्रम में थे. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की.’ पिछले साल अप्रैल में सुरक्षा बलों के आतंकवाद रोधी एक अभियान में तराल के जंगलाें में उनकाबड़ा बेटा खालिद भी मारा गया था.