गुवाहाटी : असम में एक भाजपा नेता के बेटे के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे को एक अगस्त को उग्रवादी संगठन उल्फा ने अपहरण कर लिया था. अब वीडियो जारी कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें भाजपा नेता का बेटा खुद को रिहा किये जाने की अपील करता नजर आ रहा है. उग्रवादी संगठन ने उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये मांगा है. पुलिस ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से पिछले एक अगस्त को रत्नेश्वर के बेटे कुलदीप का अपहरण किया गया था.
कुलदीप ग्रीन-टी शर्ट में घुटने के बल बैठा दिख रहा है, जबकि नकाब पहने 5 लोग हथियार के साथ उसके पीछे खड़े हैं.