मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के एल. एच. हीरानंदानी अस्पताल के पांच डॉक्टरों को कथित तौर पर किडनी रैकेट चलाने के आरोप में मंगलवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों में हॉस्पिटल के सीइओ सुजीत चटर्जी और मेडिकल डायरेक्टर अनुराग नाइक भी शामिल हैं. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद लोग सकते में है. आपको बता दें कि 14 जुलाई को इस हॉस्पिटल में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था.
यह पहला मौका है जब मुंबई के किसी बड़े हॉस्पिटल में इतने बड़े पैमाने पर सीनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई है. इन गिरफ्तारियों के साथ ही मुंबई पुलिस अभी तक किडनी रैकेट केस में 14 लोगों को हिरासत में ले चुकी है और पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार डॉक्टरों पर किडनी चोरी रैकेट में शामिल होने का आरोप है.
अस्पताल के ट्रस्टी निरंजन हीरानंदानी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि ये मामला उनके लिए चौंकाने वाला है.