नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारतीय युवाओं में देश में बदलाव लाने की जबरदस्त ललक है और ये लोग राजनीति एवं समाज को ऐसा बनाना चाहते हैं जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करे.
सिंह ने कहा कि यह एक अत्यधिक सकारात्मक बात है क्योंकि एक जागरुक और लगनशील युवक एक ऐसी ताकत है जो देश को सही मायने में बदल सकता है तथा गरीबी, बीमारी, पिछड़ापन और अज्ञानता से छुटकारा पाने में सक्षम बना सकता है.
उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर रैली को संबोधित करते हुए लोगों से महात्मा गांधी के इस कथन का पालन करने का अनुरोध किया कि हमें खुद में वो बदलाव अवश्य करना चाहिए जो हम देखना चाहते हैं.