नयी दिल्ली : 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी के समर्थन में सेमीन्यूड फोटोशूट कराने वाली मॉडल-एक्ट्रेस मेघना पटेल ने राजनीति में कदम रख दिया है. लेकिन उन्होंने भाजपा का नहीं बल्कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थामा है. आपको बता दें कि मेघनापटेलने बीते लोकसभा चुनावों के दौरान सिर्फ कमल के फूलों से कवर कर फोटोशूट करवाया था जिसके बाद वह चर्चे में आ गईं थी. इतना ही नहीं मेघना ने लोगों से मोदी के समर्थन में वोट डालने की अपील भी की थी.
मेघना का पार्टी में स्वागत खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने किया. वह रविवार को वड़ोदरा के दौरे पर आए थे जहां एक कार्यक्रम रखा गया था. इसी कार्यक्रम में मेघना ने पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अभिनेत्री मेघना पटेल का एनसीपी में स्वागत है. उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों सहित कई फिल्मों में अभिनय किया और लोगों का दिल जीता है. अब वह एनसीपी में शामिल हो गई हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी को मजबूती मिलेगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में मेघना ने कहा था कि ‘मैं अपनी आखिरी सांस तक मोदी के समर्थन में खड़ी रहूंगी. मैं चाहती हूं कि लोग मोदी को अपना समर्थन दें और चुनाव में उन्हें वोट करें.