श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए बगैर उकसावे के करीब तीन घंटे तक गोलीबारी की.19 वीं इंफेट्ररी डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अनिल चौहान ने संवाददाताओं को बताया ‘‘सुबह सवा छह बजे अंधेरे में पाकिस्तानी सीमा की ओर से बगैर उकसावे के गोलीबारी की गयी. उन्होंने भारतीय सीमा की ओर कामन चौकी (उरी सेक्टर में) पर छोटे हथियारों और आरपीजी से गोलियां चलायीं. ’’
उन्होंने कहा कि गोलीबारी का मकसद नियंत्रण रेखा पर शांति भंग करना जान पडता है. चौहान ने कहा ‘‘वास्तव में यह( गोलीबारी का स्थल ) पाकिस्तानी चौकी के निकट का इलाका है. लिहाजा यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो तत्व लोगों के हितों, बल्कि मैं कहूंगा कि नियंत्रण रेखा के पास शांति बनाये रखने अथवा नियंत्रण रेखा के आर पार व्यापार के खिलाफ है (गोलीबारी की यह उनका काम है).’’सैन्य अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी की ओर से चली तीन घंटे की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई नहीं की. हमने संयम बरता. पिछले माह भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद संघर्षविराम के उल्लंघन की यह पहली घटना है. एक सैन्य प्रवक्ता ने यहां कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हाल की बैठक के परिप्रेक्ष्य में हाटलाइन के जरिये संघर्षविराम उल्लंघन का मुददा पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाया गया.