नयी दिल्ली: आप के विद्रोही विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आधी रात में छापेमारी को लेकर उपजे विवाद के कारण कानून मंत्री विनोद कुमार बिन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
बैठक के बाद लक्ष्मी नगर के इस आप विधायक ने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैने (दिल्ली पुलिस) आयुक्त से व्यक्ति के पद पर ध्यान दिये बिना कार्रवाई करने और जांच की प्रक्रिया धीमी नहीं करने को कहा.’’ उन्होंने कहा ‘‘उन्हें (भारती को) को बर्खास्त किया जाना चाहिए था. हमने कभी नहीं सोचा कि हमारे मंत्री ऐसा करेंगे. यह कैमरे (प्रचार) के लिए.. लोगों को प्रभावित करने के लिए है. लेकिन ऐसा करते समय व्यक्ति को अपनी मर्यादाओं को नहीं भूलना चाहिए.’’ पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली में मादक पदार्थों और देह व्यापार के कथित अड्डे के तौर पर युगांडा की एक महिला के आवास पर आप के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा था. युगांडा की महिला द्वारा आप कार्यकर्ताओं के नेता के तौर पर भारती की पहचान किए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग की जा रही है.