नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पश्चिम बंगाल में एक आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार को पूर्ण रुप से ‘‘अमानवीय और घृणित’’ करार देते हुए आज राज्य सरकार से आरोपियों को ‘‘कठोरतम सजा’’ दिलाने की अपील की.
तिवारी ने यहां कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए और उन्हें सख्त सजा सुनिश्चित होनी चाहिए.’’ बीरभूम के लाभपुर गांव में 20 वर्षीय एक महिला से 13 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था क्योंकि वे कथित तौर पर उसके और एक अन्य समुदाय के व्यक्ति के बीच प्रसंग के खिलाफ थे. सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.