नयी दिल्ली : सरकार व पुलिस प्रशासन के तमाम सकारात्मक प्रयास के बावजूद पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से भेदभाव की घटना सामने आ रही है. ताजा मामले में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मणिपुर की एक लड़की पर नस्लीय टिप्पणी की गई जिसके बाद सोशल मीडिया में इसकी चर्चा जोरों पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर की महिला मोनिका ने एयरपोर्ट के इमिग्रेशन अफसर की नस्लीय टिप्पणी को अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है जिसके बाद सोशल मीडिया में इस पर चर्चा जोर पकड़ते जा रही है.
जब इस घटना की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिली तो उन्होंने युवती से ट्विटर पर घटना के लिए दुख जताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया. मणिपुर की रहने वाली मोनिका के फेसबुक पोस्ट की माने तो, घटना शनिवार रात 9 बजे टर्मिनल-3 की है. मोनिका सोल जाने के क्रम में दिल्ली के आईजीआई पहुंची थीं. इस दौरान इमिग्रेशन डेस्क के एक अफसर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
मोनिका ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अधिकारी ने उनसे पूछा, ‘पक्का इंडियन हो? देश में कितने राज्य हैं? मणिपुर से किन-किन राज्यों की सीमा लगी है?’ मोनिका ने बताया है कि जब यह वाक्या हो रहा था तो वह हंसी का पात्र थी, क्योंकि दूसरे काउंटर पर खड़ी महिला हंस रही थी.