अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने की पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुरजोर मांग के बीच आज कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर अगर सांसद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिये चुनते हैं तो वह इस पर जरुर विचार करेंगे.
राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे और अंतिम दिन संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ‘‘कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चुनाव निर्वाचित सांसद करते हैं और हम चुनाव लड़ेंगे. चुनाव बाद हमारी सरकार आती है और अगर सांसद हमें चुनते हैं तो हम जरुर सोचेंगे.’’ उनसे पूछा गया था कि अमेठी और कांग्रेस के लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं, तो क्या वह यह जिम्मेदारी सम्भालने के लिये तैयार होंगे.
राहुल ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में व्यक्तिवाद बहुत है. बसपा में मायावती टिकट बांटती हैं, तो सपा में एक परिवार टिकट बांटता है. उत्तर प्रदेश में सिर्फ विधायक हैं, उन्हें काम की आजादी नहीं है.’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस को भी तो सिर्फ गांधी परिवार चलाता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 10 जनपथ नहीं चलाता है, कांग्रेस में सबसे ज्यादा लोकतंत्र है. हमारा जिन्दगी का लक्ष्य यही है, जब लाखों लोग प्रत्याशी चुनें, परिवार और व्यक्ति का दखल ना हो. मैं पांच वर्षो में इसे लागू करके रहूंगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र मजबूत नहीं है, बिना जनता को जोड़े ना तो लोकतंत्र मजबूत होगा और ना ही विकास होगा. मैं दावे से कहता हूं कि इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाकर रहूंगा.’’ यह पूछे जाने पर कि आप राज्य सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन उसका विरोध नहीं करते, इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए राहुल ने कहा कि हाल में हमारी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये हैं जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री को भी पुलिस की लाठियां सहन करनी पड़ीं. कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान के सवाल पर पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दलों में झगड़े होते रहते हैं, और होते रहेंगे.
बुधवार को दो दिन के दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल ने अरविंद केजरीवाल और यूपी सरकार पर सीधा निशाना साधा.केजरीवाल के धरने पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, ‘हमारी आदत बोलने की नहीं है, हम काम करते हैं.’ अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी को कई जगहों पर लोगों ने काले झंडे दिखाए. सूत्रों के मुताबिक अमेठी से गुजर रहे राहुल के वाहनों के काफिले के समीप लगभग सौ की संख्या में लोगों ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए.
गौरतलब है कि आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास अमेठी में अपनी सभा कर चुके हैं और उसने वहां राहुल गांधी को चुनौती दी है. विश्वास वहां राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडने का भी इरादा जाहिर कर चुके हैं. वहीं राहुल गांधी ने इस संबंध में कहा था कि कांग्रेस बात नहीं करती बल्कि काम करती है.