बेंगलूर : आप के सदस्य और देश में किफायती विमान सेवा के सूत्रधार माने जाने वाले कैप्टन जी आर गोपीनाथ ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को अपने दफ्तरों से सरकार का कामकाज करना चाहिए और केवल उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहिए.गोपीनाथ ने कहा कि अगर पुलिसवालों पर कार्रवाई जायज है तो कानून मंत्री सोमनाथ भारती को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए.
गोपीनाथ ने कहा, ‘‘राजनीतिक दल के तौर पर आप प्रदर्शन कर सकती है और उसे करना चाहिए. मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर सकता. उन्हें और उनके मंत्रिमंडल को अपने दफ्तर से कामकाज देखना चाहिए क्योंकि भीड़ के भड़कने का खतरा है जो संविधान के खिलाफ है और पार्टी पर लोगों का विश्वास भी क्षीण हो सकता है.’’
उन्होंने कहा कि आप पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तथा पारदर्शिता, ईमानदारी और नम्रता के आदर्शों एवं सामान्य मूल्यों पर दिल्ली की सत्ता में आई. गोपीनाथ ने कहा कि आप को प्रशासनिक सुधार और सुशासन लाना चाहिए जिसका उन्होंने वायदा किया था.