21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वयंभू जिला कमांडर है. पुलिस ने बताया कि जावेद अहमद उर्फ सल्फी अनंतनाग जिले के काजीगुंड के शम्सपुरा गांव में मुठभेड़ में मारा गया. वह हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर था. कुछ […]

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वयंभू जिला कमांडर है. पुलिस ने बताया कि जावेद अहमद उर्फ सल्फी अनंतनाग जिले के काजीगुंड के शम्सपुरा गांव में मुठभेड़ में मारा गया. वह हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर था.

कुछ आतंकवादियों के गांव में छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने समूचे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरु कर दिया. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई. सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलियां चलाईं और उसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.

अभियान में जिस घर में आतंकवादी ने शरण ली थी वह नष्ट हो गया. पुलवामा जिले के दाडसरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज शाम एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा बलों ने वहां कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी ली. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. जवाब में उन्होंने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि अन्य आतंकवादी नजदीकी मीर मोहल्ला की ओर भाग गए. इलाके को घेर लिया गया है ताकि आतंकवादी भाग नहीं सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें