गृहमंत्रालय ने कहा, केजरीवाल की मांग पर पुलिस अफसरों को निलंबित नहीं किया जाएगा
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों और पुलिस के बीच आज यहां रेल भवन के पास झड़पें हुईं जिसमें दो पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन आज ‘आप टोपी’ लगाए उत्साही लोगों का एक समूह धरना स्थल के चारों ओर लगाए गए अवरोधकों को पार कर गये और जब पुलिस ने उन्हें पीछे धकेलने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. मध्य दिल्ली के इस उच्च सुरक्षा क्षेत्र में पुलिस की भारी तैनाती है क्योंकि इस क्षेत्र में संसद भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, विभिन्न मंत्रालय और राष्ट्रपति भवन मौजूद है.
सुबह तेज बारिश के कारण प्रदर्शन स्थल पर कम लोग पहुंचे लेकिन दिन बढ़ने के साथ लोगों का हुजूम भी बढ़ने लगा. हालांकि पुलिस ने आप समर्थकों को रेल भवन के पास तक पहुंचने से रोका. केजरीवाल तीन थाना प्रभारी और एक एसीपी के निलंबन की मांग को लेकर अपने मंत्रियों के साथ रेल भवन के पास ही धरने पर बैठे हैं.
पूरे दिन, आप समर्थक पुलिस विरोधी और शिंदे विरोधी नारेबाजी करते रहे. पुलिस ने इस क्षेत्र के चारों ओर अवरोधक लगा दिए. अपराह्न करीब साढे तीन बजे करीब 200-300 स्वयंसेवियों ने मुख्यमंत्री के पास तक पहुंचने के लिए कांस्टीट्यूशनल क्लब के पास अवरोधक तोड़ दिये. जवाब में, पुलिस ने आप स्वयंसेवियों पर लाठीचार्ज किया जिसमें करीब 10 आप कार्यकर्ता घायल हो गये जबकि पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मुश्किल स्थितियों में काम कर रहे हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसते हुए उस पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की नृशंसता से पिटाई करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की नृशंसता जाहिर है. पत्रकारों की पिटाई की गई. हमारे कई स्वयंसेवियों को पीटा गया.’’ पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं. कई स्वयंसेवी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी सभी घायलों की उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है.
बारिश से बचने के लिए केजरीवाल ने कार में ली शरण
खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुबह में बारिश होने की वजह से मंत्रिमंडल सहयोगी मनीष सिसौदिया के साथ नीले रंग की अपनी छोटी कार में शरण लेनी पड़ी. बारिश से बचने के लिए केजरीवाल अपनी कार में चले गए. दिल्ली सरकार के उनके एक निजी कर्मी ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके स्टाफ मेंबर में एक ने बताया, साहब (केजरीवाल) को जुकाम और हल्का बुखार है. वह कार के भीतर आराम कर रहे हैं. सिसौदिया साहब और मैडम (केजरीवाल की पत्नी) भी वहां पर उनके साथ हैं.
कल शाम के समय जितनी भीड़ आज सुबह में नहीं थी. पर, धीरे-धीरे समर्थकों का आना आरंभ हो गया. इस दौरान समर्थक दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ नारे लगाते दिखे. केजरीवाल और उनके मंत्री दक्षिण दिल्ली में कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इंकार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कल से ही धरना कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कल चेतावनी दी थी अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह और दस दिन तक अपना धरना जारी रखेंगे.