25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुई सुंनदा पुष्कर

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर काअंतिम संस्कार आज शाम लगभग 5.30 बजे किया गया. सुनंदा को मुखअग्नि उनके पुत्र शिव ने दी. अंतिमसंस्कार में थरूर समेत कई गणमान्य लोग मौजुद थे. उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंच गया . पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि दो-तीन दिन में […]

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर काअंतिम संस्कार आज शाम लगभग 5.30 बजे किया गया. सुनंदा को मुखअग्नि उनके पुत्र शिव ने दी. अंतिमसंस्कार में थरूर समेत कई गणमान्य लोग मौजुद थे. उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंच गया . पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि दो-तीन दिन में रिपोर्ट आ जायेगी.

डॉक्टरों ने बताया कि सुनंदा के शरीर में जहर के अंश नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने यह बताया कि सुनंदा के शरीर पर जख्म के निशान हैं. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उनकी स्वाभाविक नहीं अचानक मौत हुई है. सुनंदा की मौत से उनके पति शशि थरुर सदमे में हैं.थरुर केप्रवक्ता ने बताया कि सुनन्दा का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड श्मशानघाटपर किया जाएगा. सुनन्दा का पुत्र शिव दिल्ली में ही है.

थरुर के बेटों- ईशान और कनिष्क के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री की बहन स्मिता भी लंदन से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.इसी बीच माकपा के प्रदेश इकाई के नेता कोडियरी बालकृष्णन ने उन परिस्थितियों की समग्र जांच की मांग की जिनमें सुनंदा मृत मिलीं.

सुनंदा की मौत की खबर से तिरुवनंतपुरम में लोग स्तब्ध हैं जहां से थरुर 2009 में पहली बार लोकसभा पहुंचे थे.प्रदेश कांग्रेस इकाई से इस घटनाक्रम पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है क्योंकि राज्य के गृह मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्निथला जैसे नेता अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक के सिलसिले में दिल्ली जाने के बाद अब तक राज्य वापस नहीं लौटे हैं.सुनन्दा की मौत की खबर फैलने के बाद पुलिस ने यहां थरुर के कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

अगस्त 2010 में थरुर और सुनंदा की शादी हुई थी. दोनों 14 जनवरी को लक्षद्वीपम महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में साथ नजर आए थे.एक होटल के कमरे में कल सुनन्दा मृत पाई गई थीं. पुलिस आत्महत्या सहित मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों का एक दल दोपहर तक पोस्टमार्टम करेगा और शाम तक उसकी रिपोर्ट उपलब्ध हो सकती है.उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय सुनन्दा का शव सुबह तीन बज कर करीब 30 मिनट पर लीला पैलेस होटल से एम्स ले जाया गया.सुनन्दा अपने पति शशि थरुर और एक पाकिस्तानी पत्रकार के बीच कथित विवाहेत्तर संबंधों को लेकर व्यथित थीं.

पुलिस ने कल रात होटल के कई कर्मचारियों से पूछताछ की. सुनन्दा होटल की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ठहरी थीं जिसकी लॉबी के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई.इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनन्दा की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनके फोन कॉल के ब्यौरे संबंधी रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.

पत्नी सुनंदा की मौत से सदमे में थरुर, एम्स में भर्ती

पत्नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत हो जाने सेकेंद्रीयमंत्री शशि थरूर सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि थरुरकी तबीयत खराब हो गयी है और उन्‍हें एम्‍स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार मंत्री थरूर को सांस लेने में परेशानी हो रही है, साथ ही सीने में दर्द की भी शिकायत है. खबर है पत्नी सुनंदा की मौत के बाद रात भर वह रोते रहे. मंत्री शशि थरूर को आइसीयू में भर्ती कराया गया है.सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों का एक दल दोपहर तक पोस्टमार्टम करेगा और शाम तक उसकी रिपोर्ट उपलब्ध हो सकती है.

गौरतलब हो कि अपने पति एवं केंद्रीय मंत्री शशि थरुर और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित विवाहेत्तर संबंधों से दुखी सुनंदा पुष्कर शुक्रवार को यहां एक पांचसितारा होटल में मृत पायी गयीं. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.महिला उद्यमी 52 वर्षीय सुनंदा रहस्यमय परिस्थतियों में दक्षिणी दिलली के लीला पैलेस होटल में मृत पयी गयीं. उनका अगस्त 2010 में थरुर के साथ विवाह हुआ था. शीर्ष पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

कहा जा रहा है कि मंत्री के निजी सचिव अभिनव कुमार ने रात्रि करीब नौ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया जिसके बाद सरोजिनी नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी दक्षिण दिल्ली स्थित इस होटल में पहुंचे.पुलिस सूत्रों ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया शोक

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि इलाके के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने जांच शुरु कर दी है. शादी के सात साल के भीतर मौत के किसी भी मामले की जांच कानूनी रुप से सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाना अनिवार्य है. कुमार ने होटल में संवाददाताओं को बताया कि थरुर और पुष्कर के घर में कुछ पेंट आदि का काम जारी रहने के कारण दोनों गुरुवार से होटल में ठहरे हुए थे तथा मंत्री सारा दिन एआईसीसी की बैठक में भाग लेने गए हुए थे.

राह-ए-मुहब्बत पर बिना अंजाम के

उन्होंने बताया कि जब थरुर रात्रि करीब साढ़े आठ बजे होटल पहुंचे तो उन्हें अपने सुइट का दरवाजा अंदर से बंद मिला. ‘‘ वह सामान्य रुप से सोई हुई दिख रही थीं लेकिन बाद में पता चला कि वह मर चुकी हैं.’’कुमार ने कहा कि ‘‘किसी साजिश का कोई संकेत ‘‘ नही है लेकिन यह प्राकृतिक मौत थी या नहीं , इस बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता. उन्होंने कहा, ‘‘ मौत का कारण और समय , हम अभी नहीं बता सकते.’’ होटल के तीसरे तल पर स्थित सुइट नंबर 345 को पुलिस द्वारा सील किए जाने के समय मंत्री होटल में ही थे और पुलिस सुनंदा के शव को संभवतः पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाने के इंतजाम करने में जुटी है. दोनों की यह तीसरी शादी थी. सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है. यह उनकी दूसरी शादी से था.

Undefined
पंचतत्व में विलीन हुई सुंनदा पुष्कर 3

हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि किसी कथित प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी जिसका पता उस समय चला था जब थरुर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है.

ये हैं मेहर तरार

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से विवादास्पद ट्विट किए जाने के बाद यह घोषणा की थी. समझा जाता है कि ये ट्विट पाकिस्तान स्थित किसी पत्रकार के संबंध में किए गए थे. पुष्कर ने कई समाचारपत्रों को बताया था कि वह इस कथित विवाहेत्तर संबंध के कारण थरुर से तलाक लेने पर विचार कर रही है. उधर , पाक पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरुर के पीछे पड़ी है या उनके साथ उनका कोई संबंध है. बहरहाल, मीडिया में ट्विटर पर छिड़े वाकयुद्ध की खबरें आने के बाद इस दंपति ने कल एक बयान जारी कर कहा था कि वे एक सुखी विवाहित जीवन जी रहे हैं.

पुलिस के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रहे हैं.कुमार ने बताया कि पुष्कर की तबीयत कल सुबह से थोड़ी नासाज थी. पुष्कर और थरुर पिछले दो दिन से एक विवाद के केंद्र में थे. ऐसी खबरें आयी थीं कि वह अपने पति और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच टैक्स्ट और ट्विट मैसेजों को लेकर परेशान थी.

सुनंदा को नहीं थी कोई स्वास्थ्य समस्या: डाक्टर

बीती देर रात पुष्कर ने ट्विट किया था कि पाकिस्तानी पत्रकार ‘‘झूठ’’ बोल रही है. थरुर शुक्रवार को दिनभर एआईसीसी की बैठक में व्यस्त रहे जो शाम करीब पांच बजे खत्म हुई थी. मौत के कारण के बारे में पूछे जाने पर राजन भगत ने कहा कि ऐसा कोई स्पष्ट लक्षण नहीं था जिससे पता चल सकता. पोस्टमार्टम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला एसडीएम की निगरानी में किया जाएगा. देर रात में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने थरुर से बात की और सुनंदा की मौत पर संवेदना जतायी.

केंद्रीय मंत्री को विवाद में लेने वाले इस मसले के केंद्र में रही पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने कहा कि वह पुष्कर की मौत से सकते में है. उसने ट्विट किया, ‘‘ मैं उठी और यह पढ़ा. मैं एकदम सदमे में हूं. इसके लिए शब्द नहीं हैं. इतना त्रासद है कि मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. सुनंदा की आत्मा को शांति मिले.’’

होटल कर्मचारियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच

नयी दिल्ली: पुलिस सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत की जांच में जुटी है और शुक्रवार रात उसने इस संबंध में होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की और पंचसितारा होटल के तीसरे तल की लॉबी के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जहां सुनंदा ठहरी हुई थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनंदा की मौत की जांच के संबंध में उनके फोन काल रिकार्डस को भी खंगाला जा रहा है. केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की एक टीम भी रात करीब साढ़े दस बजे होटल पहुंच गयी और तुरंत जांच शुरु कर दी.

सुनंदा पुष्कर लीला पैलेस होटल के सुइट नंबर 345 के भीतर शुक्रवार रात मृत पायी गयी हैं जहां वह और उनके पति शशि थरुर गुरुवार से ठहरे हुए थे. जांचकर्ताओं ने बताया कि वे पुष्कर के कॉल रिकार्ड की जांच कर रहे हैं और साथ ही पिछले कुछ दिन के उनके ट्विट को भी खंगाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुनंदा के कमरे में जाने वाले होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी है ताकि उनके और थरुर तथा उनके कर्मचारियों के बयानों का मेल कराया जा सके.

Undefined
पंचतत्व में विलीन हुई सुंनदा पुष्कर 4

पुलिस कमरे की भी सघन तलाशी कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या वह किसी दवा का इस्तेमाल तो नहीं कर रही थीं. बताया जाता है कि मंत्री के निजी सचिव अभिनव कुमार ने रात्रि नौ बजे के आसपास पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और उसके बाद सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी होटल पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने नाम गुप्त रखते हुए संदेह जाहिर किया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

राष्ट्रपति ने थरुर से बात कर सुनंदा की मौत पर जताया शोक

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुक्रवार रात केंद्रीय मंत्री शशि थरुर से बात की और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने थरुर को फोन किया और अपनी संवेदना प्रकट की.

हमेशा विवादों के केंद्र में रहे हैं थरुर

तिरुवनंतपुरम: चुनावी राजनीति में कदम रखने के बाद से विवादों के बीच घिरते रहे केंद्रीय मंत्री शशि थरुर अपनी पत्नी की मौत के बाद एक बार फिर से इसके केंद्र में आ गए हैं. अपने संबंधों के बारे में दंपति की ट्वीट से जुड़ी खबरें भारत और विदेशों में भी सुर्खियों में रही.

हालांकि, केरल में कांग्रेस पार्टी ने अब तक कुछ टिप्पणी नहीं की है. केरल की राजधानी से उन्होंने 2009 के चुनाव में करीब एक लाख वोट से अपने निकटवर्ती भाकपा प्रतिद्वंद्वी को हराया था.

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक और लेखक थरुर का विवादों से सामना होता रहा है. संयुक्त राष्ट्र से वापसी के कुछ समय के बाद वह कांग्रेस से जुड़े. पार्टी आलाकमान ने केरल की राजधानी से उन्हें टिकट थमाया तो पार्टी की राज्य इकाई में कई को उनसे ईर्ष्या भी हुयी.

विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए. हालांकि, कोच्चि आईपीएल टीम में अपनी भूमिका को लेकर विवाद के बीच उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. इसी समय सुनंदा के साथ पहली बार उनका नाम जुड़ा. अगस्त 2010 में उन्होंने सुनंदा से शादी की थी. इसके बाद भी वह विवादों में आते रहे.

सुनंदा की मौत ने केरल की राजधानी को स्तब्ध किया

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की खबर ने तिरुवनंतपुरम में लोगों को स्तब्ध कर दिया. थरुर 2009 के लोकसभा चुनाव में इसी स्थान से चुनाव लड़े थे और आसान जीत हासिल की थी.

राज्य की कांग्रेस पार्टी ने इस घटनाक्रम पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है क्योंकि मुख्यमंत्री ओमन चांडी और गृहमंत्री एवं केपीसीसी अध्यक्ष रमेश चेन्नीताला सहित पार्टी के कई नेता कांग्रेस के सम्मेलन के सिलसिले में दिल्ली में हैं.

शहर के बीचों बीच स्थित थरुर के कार्यालय में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इस दंपति को कुछ दिन पहले शहर में उस वक्त देखा गया था जब वे श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से बाहर निकल रहे थे. वहीं, स्थानीय मीडिया इन खबरों को लेकर काफी उत्सुकता दिखा रही है कि सुनंदा ने शहर से रवाना होने से पहले यहां एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक मेडिकल जांच कराई थी. बहरहाल, अस्पताल ने इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की है.केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने शुक्रवार को अपने अंतिम ट्विट में कहा था कि वह अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के बीमार होने के कारण जयपुर साहित्योत्सव में भाग नहीं ले पाएंगे.

केंद्रीय मंत्री का शुक्रवार शाम जारी किया गया यह अंतिम ट्विट था जिसमें लिखा गया था, ‘‘ मेरी पत्नी के बीमार होने का मतलब है कि मुझे उसके साथ रहना है और मैं जयपुर साहित्योत्सव में सभी पांच आयोजनों में शामिल नहीं हो पाउंगा.’’ उन्होंने एआईसीसी बैठक के संबंध में भी एक ट्विट पोस्ट किया था. एक अन्य ट्विट में उन्होंने अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन पर शोक जताया था. उन्होंने लिखा था, ‘‘ बहुमुखी प्रतिभा की धनी, खूबसूरत महान अभिनेत्री के निधन पर संवेदना.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें