भोपाल: कांग्रेस महासिचव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुझाव दिया है कि वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से कुछ सीखें और जनता से हर दिन दो घंटे मिला करें.
सिंह ने सोशल नैटवर्किग साईट ट्र्विटर्र पर एक टिप्पणी में कहा कि शीला ने 2011 में एक ऐसा कानून बनाया था, जिसके तहत गठित एक आयोग किसी भी अधिकारी को अपने सामने बुला सकता था. उन्होने कहा कि केजरीवाल ने अब जनता दरबार चलाने की बात खत्म कर दी है और कहा है कि समस्याओं को निराकरण किसी भी एक आदमी के बस की बात नहीं है.
सिंह ने कहा कि जब वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने 1994 में शिकायतें आनलाईन दर्ज कराने की एक व्यवस्था बनाई थी. इसके अलावा उनसे बिना पूर्व समय तय किए कोई भी आम आदमी सप्ताह में छह दिन मिल सकता था और यही काम शीला दीक्षित ने भी दिल्ली में पिछले 15 साल तक किया था.