नयी दिल्ली: फिलीपीन में सूद के कारोबार में लगे एक भारतीय और उसके ड्राइवर की कुछ ज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डिक्की रोमी सिंह और उनके चालक अलादीप तेवेस को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारी. यह घटना बाकोजलोद सिटी की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि सिंह ने अपने एक हमवतन से कर्ज ले रखा था.