नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली में एक युवक ने उससे अलग रह रही बीवी और दस साल की बेटी को मार डाला. पुलिस उपायुक्त सुमन गोयल ने बताया कि कल रात सागरपुर में 35 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर जसविंदर ने अपनी बीवी और बेटी के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर उन्हें मार डाला. यह घटना तब सामने आयी जब मां-बेटी को उनके रिश्तेदारों ने मृत पाया.
सुमन गोयल के अनुसार जसविंदर को आज दोपहर गिरफ्तार किया गया. वह छिपा हुआ था. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जसविंदर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी बेटी और बीवी से कई सालों से अलग रह रहा था. उसकी बीवी उसकी संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी थी जिसके बाद उसने उसे और बेटी को मारने की साजिश रची.