गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा नहीं लेने के रख के बावजूद गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें सोमवार से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला कर लिया है. जिला पुलिस की योजना के मुताबिक केजरीवाल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर समय 30 जवान तैनात रहेंगे. केजरीवाल अभी गाजियाबाद के कौशाम्बी इलाके के एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने इससे पहले सुरक्षा प्रदान करने के गाजियाबाद के एसएसपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री के इनकार के बाद हमने उन्हें 24 घंटे ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान करने का निर्णय लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार से केजरीवाल के घर के बाहर दो हैड कांस्टेबल और आठ कांस्टेबल तैनात रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेंगे.’’सिंह के अनुसार केजरीवाल के साथ गाजियाबाद में पुलिस के दो वाहन साथ रहेंगे.
जब एसएसपी से केजरीवाल की अनिच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे अनुरोध को अब फिर खारिज करते हैं तो उसका कोई फर्क नहीं पड़ता. सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश के बाद हमने सोमवार से उन्हें सुरक्षा घेरा देने का फैसला कर लिया है.’’