सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): भाजपा महासचिव वरुण गांधी ने आज यहां कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद यदि भाजपा सत्ता में आयी तो सरकार एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी जिसपर जनता भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेगी.
उत्तर बंगाल में एक जनसभा में वरुण ने कहा, ‘‘संप्रग सरकार के दौरान पुलिस थाने और कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं. यदि हम सत्ता में आए तो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
उत्तरी बंगाल में एक तरह से पार्टी का चुनाव प्रचार शुरु करते हुए वरुण ने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा गरीबों के लिए काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान शासन पश्चिम बंगाल में ऐसा कुछ नहीं कर रहा है.