जम्मू : जम्मू में आज चीन विरोधी प्रदर्शन हुए और चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा के विरोध में पुतला भी जलाया गया. जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के अध्यक्ष सुनील डिंपल के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में चीन विरोधी पोस्टर लेकर भारत में चीनी प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध किया और शहर में चीनी प्रधानमंत्री का पुतला जलाया.
डिंपल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन द्वारा घुसपैठ के कुछ ही दिन बाद भारत ने चीनी प्रधानमंत्री ली के लिए पलक पावड़े बिछाए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ कल जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने ली की भारत यात्रा का विरोध करते हुए कहा था कि लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था. जेकेएनपीपी के नेता राजेश परगोत्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक तरफ चीन राज्य के लद्दाख क्षेत्र में घुसपैठ में लगा है वहीं दूसरी तरफ भारत चीनी प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा है.’’