नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के साथ जुड़नेवाले लोगों का तांता लग गया है. पार्टी के साथ पत्रकार, कलाकार, कॉरपोरेट्स, बैंकर्स, साहित्यकार और नेता जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को वरिष्ठ टीवी पत्रकार और आइबीएन-7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष ने नेटवर्क-18 ग्रुप से इस्तीफा दे दिया.
सूत्रों का कहना है कि वे अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे. अभी तक आशुतोष ने आप से जुड़ने के बारे में पुष्टि नहीं की है. लेकिन, पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे 15 जनवरी के बाद आप से जुड़ने की घोषणा कर देंगे. ट्विटर पर आशुतोष ने लिखा है कि आठ साल पहले मैंने रास्ता बदला था. अब फिर रास्ता बदलने का समय आ गया है.
अब मुझे उस रास्ते के साथ जाना ही होगा. संभावना जतायी जा रही है कि कई और टीवी पत्रकार आप में शामिल हो सकते हैं. वहीं मेधा पाटकर ने कहा कि आप में शामिल होने के बारे में उन्होंने अभी निर्णय नहीं किया है.